
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा समिति की विगत बैठकों में दिए गए निर्देशों की विभिन्न विभागों द्वारा अनुपालन आख्या एवं कृत कार्यवाही की समीक्षा की गई।
अपर जिलाधिकारी ने एन0एच0ए0आई0 मार्ग के किनारों पर झाड़ियों के साफ-सफाई के संबंध में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका खलीलाबाद एवं एन0एच0ए0आई0 के प्रतिनिधि को निर्देशित किया।
अपर जिलाधिकारी ने एआरटीओ एवं यातायात पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया कि ट्रैफिक नियमों का बार-बार उल्लंघन करने पर लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के शहरी भाग में चिह्नित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा जो लगाए गए हैं उनकी प्रॉपर चेकिंग की जाती रहे।
जनपद में डंपिंग यार्ड बनाए जाने के संबंध में जमीन की उपलब्धता एवं इस संबंध में की गई कार्यवाही की अद्यतन स्थिति के संबंध में अपर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सहित संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बताया गया कि जनपद में टैक्सी स्टैंड का स्थान चिह्नित करते हुए आधारभूत सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने का कार्य प्रगति पर है।
अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सड़कों पर गलत साइड एवं नो-पार्किंग में खड़े वाहनों का नियमित तौर पर जांच कर चालान किया जाए तथा चालान किए गए वाहनों की संख्या को भी दर्शाया जाए। उन्होंने एआरटीओ एवं संबंधित पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में अभियान चलाकर माल वाहक गाड़ियों के पीछे विशेष तौर पर ट्रैक्टर ट्राली के पीछे रिफ्लेक्टर/रेडियम पट्टी लगाया जाए। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका ने बताया कि शहर में सामुदायिक शौचालय बनाए जाने हेतु जगह को चिन्हित करते हुए बनाने की दिशा में कार्यवाही की जा रही है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि जनपद के मुख्य चौराहों पर यातायात के समुचित व्यवस्था हेतु ट्रैफिक लाईट की व्यवस्था करायी जाय तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से सम्बंधित संकेतकों को भी स्पष्ट रूप से दर्शाया जाए। जनपद में टैक्सी स्टैण्ड का संचालन सुव्यवस्थित करने एवं शहर में आवश्यकतानुसार और स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु नगर पालिका के अधिकारी को निर्देशित किया गया।
अपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ब्लैक स्पॉट पर टेबल टॉप रम्बल स्ट्रिप बनाया जाय एवं सीट बेल्ट व हेलमेट का पालन करने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाय तथा सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग न करने वालों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही एवं नियमानुसार चालान भी किया जाय। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि समस्त विभाग सड़क सुरक्षा सम्बंधित नियमों का पालन करने के दृष्टिगत आम नागरिकों को प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों से जागरूक करें।
इस अवसर पर अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी आर0के0 पाण्डेय, एआरटीओ प्रियंवदा सिंह, यातायात निरीक्षक परमहंस, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका खलीलाबाद अवधेश भारती सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
अधिकारी जिम्मेदारी से करे अपने दायित्वों का निर्वहन: डीएम
विद्युत के मामलों हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन: एडीजे
सीडीओ का पद भार ग्रहण किये शाश्वत त्रिपुरारी