February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने एनएचएआई मार्ग के किनारों पर झाड़ियों एवं नालों की साफ-सफाई में लापरवाही पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित अधिकारी को नालों की तत्काल साफ-सफाई कराने से सम्बंधित कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने एनएचएआई मार्ग पर किसी भी दुर्घटना आदि से निपटने के लिए क्रेन व एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु विगत बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन पर सम्बंधित अधिकारी से जानकारी लिया। बताया गया कि जनपद में एम्बुलेंस एवं क्रेन की व्यवस्था कर ली गयी है। जिलाधिकारी ने व्यवसायिक वाहनों-ट्रैक्टर-ट्राली के पीछे रेडियम रिफ्लेक्टर लगाये जाने की प्रगति पर भी टीएसआई व आरटीओ विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जनपद के शहरी क्षेत्रों मे शौचालय का निर्माण कराये जाने के संबंध में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्र में 15 जगहों को शौचालय निर्माण हेतु चिन्हित कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी जगहों पर एक ही डिजाईन/ले आउट/कलर निर्धारित करते हुए शौचालय का निर्माण कराया जाए। शहरी क्षेत्रों में टैक्सी स्टैण्ड का स्थान चिन्हित कर आधारभूत सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने सम्बंधी बिन्दु पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने एआरटीओ एवं यातायात पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया कि ट्रैफिक नियमों का बार-बार उल्लंघन करने पर लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही की जाए। बैठक में स्कूली वाहनों का सत्यापन कराये जाने सम्बंधि बिन्दु पर बताया गया कि जनपद के समस्त स्कूली वाहनों के फिटनेस-कागजात का सत्यापन करा लिया गया है। जिलाधिकारी ने स्कूली वाहनों के सत्यापन एवं चालक के फिटनेस का सत्यापन की विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। सड़क सुरक्षा की बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी पीडब्लूडी सहित अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया कि इस प्रकार की एक समिति का गठन किया जाए जो इस बिन्दु पर अध्ययन कर रिपोर्ट दे कि जनपद अन्तर्गत एन0एच0 एवं अन्य सड़कों पर सड़क दुर्घटना के कारण कितने लोगों की मृत्यु हुई और दुर्घटना स्थल कौन-कौन सा है। उन्होंने कहा कि बार-बार एक ही स्थान पर दुर्घटना होने के कारणों पर स्टडी करते हुए दुर्घटना के कारण का निराकरण करने की कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सड़कों पर गलत साइड एवं नो-पार्किंग में खड़े वाहनों का नियमित तौर पर जांच कर चालान किया जाए तथा चालान किए गए वाहनों की संख्या को भी दर्शाया जाए। जनपद के मुख्य चौराहों पर यातायात के समुचित व्यवस्था हेतु ट्रैफिक लाईट की व्यवस्था करायी जाय तथा सुरक्षा के दृष्टिकोंण से सम्बंधित संकेतको को भी स्पष्ट रूप से दर्शाया जाए।
पुलिस अधीक्षक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ब्लैक स्पॉट पर टेबल टॉप रम्बल स्ट्रिप बनाया जाय एवं सीट बेल्ट व हेलमेट का पालन करने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाय तथा सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग न करने वालों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही एवं नियमानुसार चालान भी किया जाय। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि समस्त विभाग सड़क सुरक्षा सम्बंधित नियमों का पालन करने के दृष्टिगत आम नागरिकों को प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों से जागरूक करें। इस अवसर पर अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी आरके पाण्डेय, यातायात निरीक्षक परमहंस, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका खलीलाबाद अवधेश भारती, एनएचएआई प्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।