पोषण ट्रैक्टर पर ई- केवाईसी की रफ्तार को लेकर की गई बड़ी कार्यवाही
धानी 09, बृजमनगंज 46, सिसवां 56, घुघली 50, लक्ष्मीपुर 52, शहर 13, निचलौल 23, मिठौरा 58, नौतनवा 31, पनियरा 44, परतावल 30, फरेंदा 41, सदर 58
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार द्वारा पोषण ट्रैकर पर ई–केवाईसी में धीमी रफ्तार को लेकर 511 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पूर्व में नोटिस निर्गत करते हुए सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 15 जुलाई 2025 तक शत–प्रतिशत लाभार्थियों का ई.के. वाई.सी. एवं फेस रेकग्निशन कार्य पूर्ण कर लिये जाने का निर्देश दिया गया था, फिर भी 511 आँगनबाड़ी केंद्रों की प्रगति 65 प्रतिशत से भी कम है, जिसके कारण संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवा समाप्ति की दूसरी नोटिस जारी की गई है।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए कि टेक होम राशन योजना का लाभ लक्षित लाभार्थियों 6 माह से 3 वर्ष एवं 3-6 वर्ष के बच्चों तथा गर्भवती/धात्री माताओं) तक पहुंचे और वितरित अनुपूरक पोषाहार का कोई दुरुपयोग न हो, पोषण ट्रैकर ऐप पर लाभार्थियों का 100% ई-केवाईसी और फेशियल रेकग्निशन अनिवार्य कर दिया है।
इसे पूरा करने की समय सीमा शुरू में 01जुलाई, 2025 थी, जिसे 15 जुलाई, 2025 तक बढ़ाया गया था। भारत सरकार द्वारा पूरक पोषण के लिए धनराशि केवल उन लाभार्थियों के लिए प्रदान की जाएगी जिनका ई-केवाईसी और फेशियल रेकग्निशन पूरा हो चुका है।
इस कार्य के संबंध में उपरोक्त केंद्रों सहित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की आंगनबाडी कार्यकत्रियों को पहले ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वॉट्सअप ग्रुप, जूम मीटिंग, टेलीफोन कॉल और लिखित नोटिस के माध्यम से बार-बार निर्देश दिए गया। इसके बावजूद, कुल 511 आंगनबाडी केंद्रों में पंजीकृत लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी और फेशियल रेकग्निशन का कार्य अभी भी 65% से कम पूरा हुआ है। ई-केवाईसी और फेशियल रेकग्निशन को पूरा करने में विफलता और अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के निर्वहन में लापरवाही को देखते हुए संबंधित केंद्रों की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दूसरी नोटिस के साथ-साथ अंतिम चेतावनी जारी किया गया है।
नोटिस में नोटिस की तारीख से तीन दिनों के भीतर सम्बन्धित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अपने आंगनबाड़ी केंद्र में सभी पंजीकृत लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी और फेशियल रेकग्निशन में शतप्रतिशत प्रगति प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। निर्देशों के अनुपालन में विफलता की स्थिति में सम्बन्धित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को तीसरी नोटिस जारी करते हुए सेवा समाप्ति की कार्यवाही शुरू की जाएगी।
More Stories
जमीन विवाद में किसान की गला रेतकर हत्या, पत्नी और दामाद पर आरोप
“दो बच्चों को छोड़ मां ने तोड़ा सांसों का रिश्ता, पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी नजरें”
समस्तीपुर में करंट से तीन की मौत, छह महीने की बच्ची गंभीर – बिजली विभाग की लापरवाही से गया तीन जनों का जीवन