July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संदीप वर्मा ने सहकारी विकास समिति का किया उद्घाटन

श्रीदत्तगंज/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। भारत सरकार केंद्रीय सेक्टर योजना कार्यदाई संस्था राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम एवं सी, बी, बी, ओ, अभिनव विकास समिति के सहयोग से संवर्धित एवं विकसित किसान उत्पादक संगठन शाहपुर ईटई में समिति का उदघाटन भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष संदीप कुमार बर्मा ने फीता काट कर उदघाटन किया । उन्होने बताया कि भारत सरकार किसानों का आय दुगुना करने का जो संकल्प लिया था उसी कड़ी में हर ब्लाक स्तर पर एफ सहकारी समिति लिमिटेड बनाकर किसानों तक प्रमाणित बीज देने का कार्य किया है, किसानों को अधिकतर बीज के नाम पर गेहूं बेंच देते हैं कुछ लोग जिससे किसानों के मेहनत के फलस्वरूप अपेक्षित लाभ नहीं मिल पाता जिससे किसान की उपज कम हो जाती है और उपज को बेचने के लिए बिचौलियों का सहारा लेना पड़ता है किंतु किसान उत्पादक संगठन शाहपुर ईटई के शुभारंभ से अब इस क्षेत्र के किसानों को अच्छी खाद, बीज, दवा तो मिलेगी ही साथ ही उनका उपज भी एम एस पी दर पर खरीदा जाएगा। इस उदघाटन में क्षेत्र के तमाम किसान, व्यवसाई और तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समिति के सचिव पराग यादव ने बताया कि सरकार लगातार किसानों के हित को देखते हुए किसानों के लिए एक से एक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने में लगी हुई है उसी क्रम में ब्लाक स्तर पर एफ पी ओ का गठन करके समूचे क्षेत्र के किसानों को सौगात देने का कार्य सरकार ने किया है। सी, बी, बी, ओ, के जिला कॉर्डिनेटर राघवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि किसानों के उत्थान में सबसे बड़ी बाधा बीज और उपज का उचित मूल्य का न मिलना है। किसान को अच्छी बीज नहीं मिल पाती, बीज के नाम पर उन्हें मिश्रित बीज दुकानों से दे दिया जाता हैं जिससे किसान के उत्पादन पर कुप्रभाव पड़ता है और किसान को घाटा सहन करना पड़ता है। दुसरी बात किसान अपने उपज का उचित मूल्य नहीं पाता। किंतु अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकी किसानों को प्रमाणित बीज और उसके उपज का उचित मूल्य किसान उत्पादक संगठन एवम औद्यानिक विपणन सहकारी समिति शाहपुर ईटई से मिल सकता है, किसान अपना फ़सल लगाने के लिए बीज भी ले जाए और उपज को अपने एफ पी ओ को बेंच कर तुरंत भूगतान ले सकता है। इस मौके पर जीवन लाल यादव, अमित यादव, सीईओ मित्रसेन सपा नेता राम दयाल यादव समेत दर्जनों गणमान्य किसान उपस्थित रहे।