गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। सपा नेता जवाहर यादव के घर पहुंचा समाजवादी डेलिगेशन स्वागत करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दिनेश यादव सपा डलीगेशन का स्वागत किया खबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर से जहां बीते कई दिनों से जवाहर यादव चर्चा का विषय बने हुए हैं कई करोड़ रूपए की संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क किया है गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है जब इसकी जानकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हुई समाजवादी पार्टी का एलिवेशन जवाहर यादव के घर भेजा जिस का स्वागत करने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व जिलाध्यक्ष के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश यादव मौजूद रहेl
गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के नेता जवाहर यादव और उसके परिवार के ऊपर गोरखपुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर की कार्रवाई किए जाने और जवाहर की 450 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क किए जाने को लेकर आज समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन इस परिवार से मिलने पहुंचा। इस डेलिगेशन में समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक ओमप्रकाश सिंह, राममूर्ति वर्मा सहित पार्टी के कई बड़े पदाधिकारी शामिल रहे। जवाहर यादव के परिजनों से इस डेलिगेशन ने 1 घंटे तक बात की और इस परिवार के ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया। मीडिया से बात करते हुए पूर्व मन्त्री ओमप्रकाश सिंह और राममूर्ति वर्मा ने कहा कि जो भी पुलिसिया कार्यवाई जवाहर यादव के परिवार के साथ की जा रही है वह पूरी तरह से चुनावी रंजिशवश सरकार कर रही है। जवाहर यादव के परिवार के ऊपर कोई मुकदमा मारपीट का भी दर्ज नहीं है ऐसे में उन्हें एक झूठे मामले में फंसाकर गैंगस्टर बना दिया गया है।
समाजवादी पार्टी के डेलीकेशन ने आज परिवार से बात की है और यह सारी रिपोर्ट अब अपने मुखिया अखिलेश यादव तक पहुंचाएंगे। इनका कहना है कि समाजवादी पार्टी जवाहर यादव के परिवार के ऊपर हुए अत्याचार को लेकर पूरी तरह से इनके साथ है और उनकी लड़ाई लड़ेगी। वही गैंगस्टर की कार्रवाई में निरुद्ध जवाहर यादव के बेटे दुर्गेश यादव का कहना है कि उनकी संपत्ति का भी आकलन पुलिस ने बिना किसी आधार के किया है और जो 450 करोड़ की संपत्ति उनकी बताई जा रही है ऐसी कोई भी संपत्ति उनके नाम नहीं है। उन्हें और उनके परिवार को ब्लाक प्रमुख के चुनाव में बीजेपी का विरोध करने की वजह से टॉर्चर किया जा रहा है।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष