
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। ऑल इंडिया मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष रियाज अहमद मंसूरी ने महामहिम राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश सरकार को द्वारा अतिरिक्त अपर उप जिलाधिकारी सदर देवरिया को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देते हुए ऑल इंडिया मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष रियाज अहमद मंसूरी ने कहां की आजादी के 78 वर्ष बाद भी मंसूरी (धुनिया )समाज सामाजिक,आर्थिक राजनैतिक,शैक्षणिक रूप से बहुत ही पिछड़ा हुआ है मंसूरी समाज के लोगों को ऐतिहासिक रूप से सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है भूमिहीनता और गरीबी बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दे अभी भी इन तबको में व्याप्त है मंसूरी समाज के उत्थान और विकास के लिए संसद, विधानसभा परिषद विधानसभा, राज्यसभा मे उनके विकास और उत्थान के लिए विशेष सत्र बुलाना और तमाम मुद्दों पर चर्चा करके मंसूरी विकास आयोग का गठन करना बहुत ही आवश्यक है मंसूरी समाज की दैनिक स्थिति बहुत ही चिंताजनक है हम भी इस देश के नागरिक है हमारा भी हक और अधिकार मिलना चाहिए।
प्रमुख मांगे :- मंसूरी समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने और मंसूरी विकास आयोग का गठन करने के लिए ससद और विधानसभा में विशेष सत्र बुलाना , निजी क्षेत्र में मंसूरी समाज के लिए आरक्षण का प्रावधान करना और निजीकरण को समाप्त करना,मुसलमानो कों पुलिसिया उत्पीड़न अत्याचार, मांब लिंचिंग फर्जी मुकदमे में फसे बेगुनगार मुसलमान को तत्काल प्रभाव से रिहा करना, मंसूरी समाज के लिए शैक्षणिक अधिकार भूमि अधिकार और अनुकूलित काम का वातावरण सुनिश्चित करना ,देश और प्रदेश में अति दलित पिछड़े मुसलमान पर फर्जी एनकाउंटर फर्जी मुकदमे बन्द हों, भूमिहीनों को भूमि वितरित की जानी चाहिए जिसमें मंसूरी भूमिहीन परिवारों को प्राथमिकता दी जाए,वक्फ़ संपत्ति में पसमांदा मुस्लिम की हिस्सेदारी तय हो और वक्फ संपत्ति में 65% आरक्षण पसमांदा मुस्लिम के लिए लागू किया जाए ,मंसूरी जात भी छुआछूत की शिकार है इसलिए इन्हें अनुसूचित जाति का दर्जा मिलना चाहिए,मंसूरी समाज को शिक्षा रोजगार व्यवसाय सरकारी नौकरी में विशेष अवसर देकर इनको विकसित करें सरकार, ज्ञापन देने के दौरान मंसूरी समाज के वरिष्ठ नेता मोहम्मद रहमिल्लाह मंसूरी, अशरफ अली मंसूरी, समीम मंसूरी, जाकिर मंसूरी, जफर अली मंसूरी और तमाम साथी उपस्थित रहे
More Stories
दुल्हन के स्वागत से पहले मौत की दस्तक
मुहर्रम पर्व को लेकर चौकी मिलन समारोह में युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
महिला उत्पीड़न मामलों की जनसुनवाई 7 जुलाई को आयोग की सदस्य ऋतु शाही करेंगी सुनवाई