तरकुलवा/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
जिला पंचायत सदस्य वेलफेयर एसोसिएशन की आकस्मिक बैठक जिला पंचायत देवरिया के निरीक्षण भवन पर हुई l
बैठक में 7 फरवरी को लखनऊ में होने वाले धरना, ज्ञापन कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा हुई lबैठक में अपनी बात रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष नीरज इंसान एडवोकेट ने कहा कि जिला पंचायत सदस्यों की सात सूत्री मांगों के समर्थन में 7 फरवरी को लखनऊ विधानसभा के सामने मुख्यमंत्री को मांग पत्र का सौपां जाएगा lसंगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य कमलेश पांडेय ने कहा कि जिला पंचायत के सदस्यों को मिनी विधायक का दर्जा है। लेकिन अधिकार और बजट के नाम पर वह शून्य है। जिसके वजह से जनता के भावनाओं के अनुरूप वह विकास एवं प्रशासनिक कार्य नहीं करा पाते है। जनता जिला पंचायत सदस्यों से काफी उम्मीद रखती है। लेकिन सदस्यों के पास बजट और अधिकार नहीं होने से वह जनमानस के सामने अपने आप को असहाय महसूस करते है। उपाध्यक्ष राम बचन सरोज ने कहा कि यह संजोग और सौभाग्य है कि पंचायती राज विभाग पहली बार मुख्यमंत्री के पास है, और मुख्यमंत्री से हम जिला पंचायत के सदस्य काफी विश्वास के साथ उम्मीद रखते हैं कि मुख्यमंत्री हम लोगों की मांग जरूर पुरा करेगें l
इस अवसर पर प्रदेश सचिव सुभाष यादव ने कहा हमारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन है कि हम जिला पंचायत सदस्यों का मान सम्मान जनता और समाज में सुरक्षित रहे एवं विकास कार्य को गति देने के लिए 7 फरवरी से पहले मांग मुख्यमंत्री जरूर पुरा कर दें lइस अवसर पर मुख्य रूप से संगठन प्रवक्ता श्याम कन्हैया यादव, मुकेश यादव, रामबचन, सरोज, अरविंद प्रसाद, प्रभा भारती, विश्वजीत सिंह सैथवार, जिला अध्यक्ष संदेश यादव, मिस्टर राजन शाही जिला अध्यक्ष कुशीनगर, प्रदीप सिंह जिला अध्यक्ष महाराजगंज, गणेश पांडेय जिला अध्यक्ष गोरखपुर, अवध नारायण यादव, हरेराम यादव, अमित, रजक, अनिल सिंह, सुनील निषाद, राजीव यादव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये l
More Stories
149 लीटर देशी शराब बरामद
मण्डलायुक्त ने चंगेरा-मंगेरा में लगाई चौपाल
अधिवक्ता दिवस मनाया गया