Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिला पंचायत सदस्य सहित विभिन्न संगठनों ने किया धरना प्रदर्शन

जिला पंचायत सदस्य सहित विभिन्न संगठनों ने किया धरना प्रदर्शन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को रामनिवास पासवान जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में विभिन्न संगठनो के कार्यकर्ताओ के द्वारा निम्न मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन धरना के क्रम में दूसरे दिन को

पकड़ी बराव देवरिया मार्ग

बेलडाड़ कठिनहिया मार्ग

भलुअनी पकड़ी बैरिया मार्ग
के नवीन लेपन निर्माण कार्य के लिए धरना दुसरा दिन किया गया। धरना को सम्बोधित करते हुए रामनिवास पासवान ने कहा कि जिले की तमाम सड़के गढढा मुक्त नही गढदा युक्त हो चुकी है। सरकार सड़को के लिए कोई काम नही कर रही है संबोधित करते हुआ विजय जुआठा ने कहा कि जिलाधिकारी देवरिया द्वारा शासन को गलत रिपोर्ट दिया गया है जो सड़के गढ्ढा बन चुकी है उन सड़को को गढ्ढा मुक्त का रिपोर्ट दिया जा रहा है। चन्देश्वर प्रसाद ने कहा कि जब तक सड़कों का कार्य प्रारम्भ नही हो जायेगा,तब तक क्षेत्र की जनता धरने पर बैठी रहेगी डा० रामनाथ चौधरी राष्ट्रीय महासचिव जनवादी पार्टी ने कहा कि जिले की तमाम सड़के गढ़दा युक्त हो चुकी है वर्तमान सरकार देश की गरीब जनता का खून चूस रही है।कृष्णविहारी दुबे ने कहा कि वर्तमान केन्द्र और राज्य की सरकार भारत की जनता से झूठा वादा करने का कार्य करती है। एक तरफ 5 किलो राशन और 2000 रु. किसान सम्मान निधी देती है और दूसरे दिन ही रसोई गैस पर 50 रुपये की बढ़ोतरी कर देती है। क्षेत्र की जनता की मांगो को पूरा नही किया गया हो बाध्य होकर भूख हड़ताल पर बैठना पड़ेगा। धरने में मुख्य रूप से विजय जुआठा, चन्देश्वर प्रसाद, कृष्ण बिहारी दुबे, लालजी निषाद, डा० रामनाथ चौहान, राजेश गौतम, जयनरायन चौहान, गुरुदास प्रसार राजू चौहान, बाबूलाल प्रसाद, रामप्रित, ओमप्रकाश कुशवाहा, अक्षयवरनाथ, विकाश भारती, अनिश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments