बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) ।‌ तहसील मोतीपुर वार्ड नंबर 6 के जिला पंचायत सदस्य डॉ वीर बहादुर काफ़ी दिनों से इस सम्पर्क मार्ग को लेकर जिलाधिकारी बहराइच प्रभागीय वन अधिकारी आकाशदीप बघावन को एक पत्र देकर मरम्मत करवाने की माँग की थी लेकिन वहाँ से समाधान ना होने पर राज्य मंत्री से मिलकर ज्ञापन देकर रोड़ बनाने की माँग किए हैं।
बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर के वार्ड नंबर 6 से जिला पंचायत सदस्य वीर बहादुर प्रकाश ने बुधवार को पर्यावरण वन एवं जलवायु राज्य मंत्री से मुलाकात कर सुजौली से हरखापुर जाने वाले मार्ग के निर्माण की मांग की
जिला पंचायत सदस्य वीर बहादुर प्रकाश ने बताया कि पिछले कई वर्षों से सड़क पर निर्माण कार्य नहीं हुआ है।
जिसके चलते सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके चलते आवागमन बाधित है। सुजौली से हरखापुर जाने वाले हजारों लोगों का प्रतिदिन आवागमन भी इस मार्ग से होता है लेकिन सड़क निर्माण न होने के चलते राहगीर काफी परेशान है।
वही इस दौरान राज्यमंत्री ने जिला पंचायत सदस्य वीर बहादुर प्रकाश को जल्द से जल्द समस्या का निदान करवाने का आश्वासन दिया है।