August 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिला पंचायत अध्यक्ष ने किए बाबा लाइफ केयर अस्पताल का उद्घाटन

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के सोहनपुर एवं आस पास में स्थानीय स्तर पर सर्व सुलभ इलाज मिलने हेतु बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर बाजार में बाबा क्लिनिक खुला जहां आनंद मार्ग के आचार्य द्वारा आनन्द मार्ग पद्धति से आनंद मार्ग मंत्र/पाठ वाचन के उपरांत अस्पताल का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष देवरिया पंडित गिरीश चंद्र त्रिपाठी द्वारा सर्व प्रथम फीता काट कर किया गया। “जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा स्थानीय लोगों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा बाबा अस्पताल” बताते चलें कि एक ओर जहां भाटपार रानी तहसील क्षेत्र में स्वास्थ्य जन सुविधाओं के नाम पर जगह जगह प्रथमिक एवं सामुदायिक सहित न्यू पीएचसी स्वास्थ्य केंद्र केंद्र तो खुले हैं। किंतु किसी भी अस्पताल में एक भी सर्जन की तैनाती नहीं है। स्त्री प्रसूति रोग हेतु महिला चिकित्सक नहीं हैं। इन अस्पतालों में डॉक्टर एवं इलाज दिलाने में नाकाम नेता इस सुविधा को अब ग्रामीण क्षेत्र में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों को देर सबेर एवं रात्रि में इमरजेंसी इलाज सुविधा हेतु स्थापित सीएचसी 32 बेड अस्पताल बनकटा भुड़वार में आकस्मिक दुर्घटना होने पर सर्जिकल ऑपरेशन हेतु सर्जन तैनात नहीं हैं तो गर्भवती महिला के इमरजेंसी इलाज को स्त्री प्रसूति रोग चिकित्सक नहीं है। वहीं अब इस बाबा अस्पताल के खुलने से यहां पर जो डॉक्टर उपलब्ध हैं उनमें बीएएमएस एमडी आयुष डॉक्टर प्रदीप,नवजात शिशु एवं बाल रोग डॉक्टर केडी पटेल– फिजिशियन, डॉक्टर आशीष कुमार सिंह एमबीबीएस, उपलब्ध हैं। वहीं इमरजेंसी इलाज की सुविधा 24घण्टे उपलब्ध है। यह अस्पताल प्रत्येक शुक्रवार को निःशुल्क परामर्श देगा एवं 60 वर्ष से अधिक के लोगों से सप्ताह के एक दिन कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा यह जानकारी दी गई है। सरकार द्वारा स्थापित अस्पताल से मोह भंग हो चुके एवं स्थानीय लोगों में खुद के इलाज को निजी क्लिनिक पर विशेषज्ञ डाक्टर निरंतर मिलने की अब उम्मीद जगी है।
वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि स्थानीय जनता को सर्व सुलभ इलाज मिलने में जनता के लिए मिल का पत्थर साबित होगा इस निजी अस्पताल के संचालक के डी पटेल ने सभी आगत जनों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में गोरख सिंह पटेल, ब्रह्म सिंह पटेल अपना दल, कोमल पटेल, मदन मोहन दुबे, कुमार प्रसाद गोंड, आदि सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।