
तरकुलवा/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l जिला पंचायत सदस्यों की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद तिवारी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में हुई lबैठक को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य कमलेश पांडेय ने कहा कि जनपद की लगभग सभी सड़के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं उसका मरम्मत कार्य नहीं कराया जा रहा है, जिससे जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर और दवा का अभाव है मरिज प्राइवेट अस्पतालों में अपना पैसा खर्च कर ईलाज कराने को मजबूर है lपांडेय ने कहा कि विद्युत विभाग ठेका प्रथा से गांव में मीटर लगवाने का काम किया जिसमें ठेकेदारों द्वारा 70% घरों में मीटर नहीं लगाया गया है और बिजली विभाग और उनका परिवर्तन दल जाकर गांव की जनता को विद्युत चोरी के नाम पर मोटी रकम एठने का काम कर रहे हैं ,विभाग को चाहिए कि ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा कर उनको जेल भेजें और उनके संस्था को ब्लैक लिस्ट करें l
जिला पंचायत सदस्य सुभाष यादव ने कहा कि हमारे क्षेत्र में आबादी के ऊपर से तार गया है किसी दिन बड़ी अनहोनी हो जाएगी जो सरकार के लिए भारी पड़ेगा lबैठक को मुख्य रूप से विधायक रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया, जिला पंचायत सदस्य संदेश यादव, विश्वजीत सिंह, उपेन्द्र तिवारी, अखंड प्रताप सिंह, अजीत कुमार सिंह, सुजीत प्रताप सिंह, कलेक्टर शर्मा, प्रभा भारती, नीतू सिंह, जनक कुशवाहा, सुनील निषाद, अमित रजक, नौशाद राजा, श्यामू यादव, सुमन भारती, अंकिता यादव, विनय जायसवाल, अरविंद पांडेय, उमेश, पर्वत गिरी आदि ने जनपद की समस्याओं की तरफ अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया lबैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी उज्जवल अंबेश ने किया l
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी देवरिया जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी सहित जनपद के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।
More Stories
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ
वृक्षारोपण जन अभियान-2025 को लेकर बैठक सम्पन्न
हाईकोर्ट की मुहर: प्राथमिक स्कूलों के विलय का रास्ता साफ