
बीएसए पर जताई डीएम ने गहरी नाराजगी
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को देर सायं विकास भवन स्थित गांधी सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई बैठक में जिलाधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प के समस्त 19 पैरामीटर से जनपद के समस्त 2120 परिषदीय विद्यालयों को संतृप्त करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाने वाले शिक्षा विभाग के कर्मी के परिजन को मृतक आश्रित कोटे के तहत नियुक्ति देने में सात माह से अधिक समय का विलंब करने पर बीएसए से गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कोविड काल में जान गंवाने वाले अपने ही विभाग के कार्मिक के आश्रित को नियुक्ति देने के लिए अनावश्यक भागदौड़ कराना अमानवीय रवैया है। उन्होंने उक्त लापरवाही के लिए उत्तरदायित्व तय कर सख्त करवाई सुनिश्चित करने के संबन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मिड-डे-मील की गहन समीक्षा की। उन्होंने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को प्रत्येक ब्लाक के 5-5 विद्यालयों का रैंडम आधार पर सर्वे करने का निर्देश दिया। कहा कि विद्यालयों में हाइजीन से जुड़ी प्रैक्टिस का अनुपालन हो रहा है अथवा नहीं, यह सुनिश्चित किया जाए। जहां भोजन बनाने में स्वच्छता से जुड़े मानकों का पालन नहीं होगा वहां संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी उत्तरदायी होंगे। समीक्षा में यह तथ्य सामने आया कि 13 विद्यालयों में जांच की गई थी जिसमें फल एवं दुग्ध वितरण होता नहीं मिला। मिड डे मील शेड्यूल के अनुसार सोमवार को फलों का वितरण एवं बुधवार को दुग्ध वितरण किए जाने का प्रावधान है। डीएम ने समस्त विद्यालयों में जियो लोकेशन के साथ के साथ फल एवं दूध वितरण का फोटो उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने यूडाइज पोर्टल पर कक्षा 1 से 12 तक के समस्त विद्यार्थियों का डेटा समयबद्धता के साथ अपलोड करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी एडीओ पंचायत एवं बीडीओ के साथ समन्वय स्थापित कर विद्यालय को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करें।
सीडीओ रवींद्र कुमार ने निपुण भारत मिशन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के छात्रों की लर्निंग एबिलिटी एवं कैपेसिटी दोनों में सुधार करने की आवश्यकता है। जनपद में बन रहे सात नए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक में जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, बीएसए हरिश्चंद्र नाथ, डीएसओ संजय पांडेय, डीसी मनरेगा बीएस राय, डीपीओ कृष्णकांत राय, डीपीआरओ अविनाश कुमार सहित समस्त बीडीओ एवं खंड शिक्षा अधिकारी गण उपस्थित थे।


 
                                    