
विद्यालयों में बच्चों के नामांकन को शत प्रतिशत कराने के दिए निर्देश
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद में समर कैंप का आयोजन 21 मई से 10 जून 2025 तक प्रत्येक उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। यह समर कैंप प्रतिदिन प्रात 7:00 बजे से 10:00 के मध्य कराया जा रहा है। इसमें प्रत्येक दिन योग सत्र का आयोजन, बच्चों को पुस्तकालय की पुस्तक तथा कहानी सुनाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में इंडोर गेम का आयोजन करते हुए विज्ञान एवं पर्यावरण पर भी आधारित मजेदार गेम कराए जा रहे है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि समर कैंप 3 सप्ताह का है। जिसमें प्रथम सप्ताह में स्वास्थ्य संस्कृति एवं डिजिटल कौशल, द्वितीय सप्ताह में पर्यावरण विज्ञान एवं रचनात्मक, तृतीय सप्ताह में संरक्षण एवं सृजनात्मक अभिव्यक्ति राज्यों की झांकी, बहुभाषी अभिवादन एवं देशभक्ति गीत, जल एवं ऊर्जा संरक्षण पर आधारित गतिविधियां आदि होंगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गर्मियों की छुट्टी में जो बच्चे पढ़ाई से दूर हो जाते हैं समर कैंप के माध्यम से बच्चों को सुरक्षित और आनंदमय माहौल में कुछ नया सीखने और अनुभव करने का अवसर प्रदान करना है यह बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास में मदद करता है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने 70% से कम उपस्थिति वाले विद्यालयों की विकास खंडवार समीक्षा की। जिसमें कम उपस्थिति वाले विकास खण्डों के खंड शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए। स्कूल चलो अभियान की समीक्षा के दौरान कुल नवीन नामांकनों की संख्या 13060 पाई गई। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति की समीक्षा के दौरान विकासखंड कोपागंज एवं बडरांव में 75% से कम बच्चे उपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को बच्चों की विद्यालयों में उपस्थिति बढ़ाने हेतु गांव में जाकर लोगों बच्चों को विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जिस विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति कम है। उस क्षेत्र के संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी गांव में जाकर बच्चों के अभिभावकों से मिले एवं बच्चों के विद्यालय आने हेतु उनको प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान समस्त खंड शिक्षा अधिकारियो को निर्देश दिए कि उनसे संबंधित क्षेत्र में जितने भी बिना रजिस्ट्रेशन एवं गैर मान्यता प्राप्त प्राइवेट विद्यालय हैं उन पर जुर्माना लगाए। जिलाधिकारी द्वारा इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को खंड शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर नगर क्षेत्र के विद्यालयों की साफ सफाई एवं सभी मूल्य सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम