
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद की समस्याओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में आज जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गई।
जनपद की विभिन्न समस्याओं के दृष्टिगत जनप्रतिनिधियों से समस्याएं व सुझाव जाने गए। इस क्रम में सर्वप्रथम बिजली विभाग की शिकायतों के क्रम में जर्जर तार की समस्या, ट्रांसफार्मर जलने की समस्या, से जनप्रतिनिधिगणो द्वारा अवगत कराया गया। इस संदर्भ में विधायक फाजिलनगर सुरेंद्र सिंह कुशवाहा ने कदम उठाए जाने की जरूरत बताई। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा रिवैंप योजना की चर्चा करते हुए, अधिशासी अधिकारी विद्युत को सभी जगह तारों को बदलने व इस संदर्भ में कार्य करने के निर्देश दिए तथा जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि कैलेंडर बनाकर कार्य को पूर्ण किया जाए। जिला भाजपा अध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र द्वारा बताया गया कि जनपद में कई जगह बिजली के खंभों पर दिन में भी जलते हुए बल्ब को बंद किया जाए और बिजली की बचत की जाए। घर के ऊपर से गुजर रही तार को हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाए।
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद में सड़क निर्माण कार्य में देरी का कारण पूछा गया, जिलाधिकारी ने सभी कार्यों को पूर्ण कराने हेतु अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मृत्युंजय कुमार को निर्देशित किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने गड्ढा मुक्ति की स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने इस संदर्भ में अधि0 अभि0 लोक निर्माण विभाग को गड्ढा मुक्ति के संदर्भ में विधानसभावार सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।
गन्ना अधिकारी से गन्ना भुगतान का स्टेटस लिया गया सेवरही में भुगतान की समस्या उठायी गयी। जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी दिलीप सैनी को समय से भुगतान किए जाने का निर्देश दिया ।
नए बसे गांव में विद्युतीकरण की समस्या, ग्राम पंचायत में सचिवो का नहीं जाना आदि समस्याएं जनप्रतिनिधिगणो द्वारा उठाई गई।
इस अवसर पर विधायक खड्डा विवेकानंद पांडेय, सांसद प्रतिनिधि देवरिया राधेश्याम पांडेय, विधायक रामकोला विनय गौड़, विधायक पडरौना मनीष जायसवाल, विधायक हाटा मोहन वर्मा, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक उपमा पांडेय, जनप्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल तथा सभी जनपद स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
More Stories
पुलिया पर मिट्टी डाले जाने से जल निकासी बाधित, हल्की बारिश में सड़क बनी हादसों का कारण
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा