Saturday, November 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिलाधिकारी ने की मां आदि शक्ति की आराधना

जिलाधिकारी ने की मां आदि शक्ति की आराधना

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)

शारदीय नवरात्रि के अवसर पर प्रारंभ हुए मिशन शक्ति फेज 4 के अंतर्गत रविवार को जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने देवरही माता मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ माँ आदि शक्ति की आराधना की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि माँ दुर्गा शक्ति स्वरूपा हैं। नवरात्रि में मातृ शक्ति की आराधना की जाती है। प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं के शक्ति सम्मान एवं स्वावलंबन पर जोर दिया जा रहा। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा भजन का भी आयोजन किया गया, जिसे सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी की उपस्थिति में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सुना। मंदिर परिसर में जिला प्रशासन ने मंदिर प्रबंधन के सहयोग से भजन-कीर्तन, एवं सप्तशती पाठ का भी आयोजन किया गया। डीएम ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने देवरही माता मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य में हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में जनपद के विभिन्न मंदिरों में जिला प्रशासन एवं मंदिर प्रबंधन समितियों के समन्वय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जनपद वासियों को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी। इस दौरान एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सदर विपिन द्विवेद, तहसीलदार केके मिश्रा शक्ति गुप्ता सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments