निरीक्षण के दौरान लापरवाही बरतने पर एक कर्मचारी को सस्पेंड करने के निर्देश
शुरू होने वाली हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा को नकलविहीन एवं शूचितापूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के साथ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने, बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर जिले में संचालित होने वाले बोर्ड परीक्षा के लिए बने स्ट्रांग रूम की निगरानी का जायजा लिया। जिलाधिकारी द्वारा पहले से ही स्ट्रांग रूम के बाहर और भीतर दो कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए थे और कंट्रोल रूम के माध्यम से उसके पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी का प्रबंध किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम में स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए तीन शिफ्टों में 22 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जिलाधिकारी ने कंट्रोल रुम में ड्यूटी कर रहे सभी कर्मचारियों को विद्यालयों में बनाये गये स्ट्रांग रूम की प्रॉपर निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि कंट्रोल रूम में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के काम करने का समय, नाम और मोबाइल नंबर कंट्रोल रूम के बाहर चिपका दें। साथ ही सभी अधिकारियों /कर्मचारियों के लिए उपस्थिति रजिस्टर बनवाने का निर्देश दिया।कहा कि सभी केंद्र व्यवस्थापकों से स्ट्रांग रूम के बाहर और स्ट्रांग रूम के भीतर के सीसीटीवी कैमरे संबंधी अन्य तैयारियों की ओके रिपोर्ट मंगवा ले। उन्होंने कंट्रोल रूम से ही कुछ स्ट्रांग रुम के बाहर के दरवाजे और अलमारी की निगरानी को परखा।
निरीक्षण के दौरान, जब जिलाधिकारी दिशा निर्देश दे रहे थे, उसी समय एक कर्मचारी द्वारा मोबाइल इस्तेमाल करने को लेकर घोर लापरवाही मानते हुए, और उसे वहां की ड्यूटी से हटाते हुए निलंबित करने का निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया। कहा कि कंट्रोल रूम में जितने भी अधिकारियों/ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, के द्वारा गड़बड़ी या लापरवाही मिलने पर, सबकी जिम्मेदारी तय करते हुए कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।सभी को चेताया कि संवेदनहीन और लापरवाह अधिकारी या कर्मचारी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने बोर्ड परीक्षा की गंभीरता को समझते हुए सभी को पूरी जिम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटी निर्वहन करने का निर्देश दिया।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष