दिलाई जागरूकता की शपथ
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
महिला कल्याण विभाग, बलिया द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में किया, और जागरूकता की शपथ दिलाई। प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में गिरते लिंगानुपात को रोकने, बेटियों को समाज में गौरवपूर्ण स्थान दिलाने तथा महिलाओं की शिक्षा, सर्वांगीण विकास एवं सशक्त बनाने में भागीदारी के लिए है।इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुमताज सहित अन्य अधिकारी एवं एच ई डब्लू कोऑर्डिनेटर पूजा सिंह एवं जेंडर स्पेशलिस्ट निकिता सिंह, पूनम राजभर उपस्थित थीं।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन