Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशजिलाधिकारी ने सपत्नीक की क्रॉप कटिंग की शुरुआत, किया उत्पादन का आंकलन

जिलाधिकारी ने सपत्नीक की क्रॉप कटिंग की शुरुआत, किया उत्पादन का आंकलन

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने शनिवार को खलीलाबाद तहसील के ग्राम नेहिया खुर्द सपत्नीक पहूंचकर क्रॉप कटिंग की शुरुआत कर फ़सल उपज का आंकलन किया।
इस दौरान उन्होंने किसानों से कहा कि वह सरकारी क्रय केंद्र पर ही अपना धान बेंचे। जिससे उन्हें उचित मूल्य मिल सके। किसी बिचौलिए के बहकावे में न आए। ज्ञात हो कि क्रॉप कटिंग के आंकलन के आधार पर ही जिलों में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं। जिससे उत्पादन की सटीक जानकारी प्राप्त की जाती है। क्रॉप कटिंग के प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर ओलावृष्टि, बारिश, अत्याधिक बारिश व अन्य नुकसान आदि व फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है। इस अवसर पर सम्बंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व ग्रमीणजन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments