बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति व जिला विद्यालययान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय से संचालित वाहनों, विद्यालय में परिवहन सुरक्षा समिति के गठन कर बैठक कराने आदि के संबंध में पिछली बैठक की अनुपालन आख्या के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश दिया कि विद्यालयों से चलने वाले प्रत्येक वाहनों का फिटनेस टेस्ट, उन चालकों का ड्राइवरी लाइसेंस वेरीफिकेशन और विद्यालयों से चलने वाली वाहनों की सूची की रिपोर्ट सभी विद्यालयों के प्रबंधकों / प्रधानाचार्यो से अपने यहां उपलब्ध कराएं और मानक के अनुरूप फिटनेस टेस्ट पास न करने वाले वाहनों को निलंबित किया जाए और बिना ड्राइवरी लाइसेंस वाले वाहन चालकों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने एआरटीओ से कहा कि मुख्य सचिव के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जनजागरूकता अभियान बड़े स्तर पर आयोजित किया जाए। उन्होंने शहर के प्रमुख चौराहों जैसे चित्तू पांडे, रेलवे स्टेशन, चौक, बिशुनीपुर मस्जिद, मालदेयपुर रोड आदि स्थलों पर यातायात नियमों/ संकेतों के बारे में पम्पलेट वितरण कर जागरूक करने का निर्देश दिया।उन्होंने एआरटीओ और क्षेत्राधिकारी यातायात को समय-समय विद्यालय वाहन चालकों का आई और लिकर टेस्ट करने का निर्देश दिया। उन्होंने इसके लिए एआरटीओ परिसर में विशेष कैंप का आयोजन कर सभी विद्यालय वाहन चालकों के आई टेस्ट का परीक्षण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही लिकर परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आने वाले चालकों पर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करने और उस स्कूल के प्रधानाचार्य/ प्रबंधक को अवगत कराने के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक को भी इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता ने बताया कि जिले की सड़कों पर सात ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए थे जिस पर टेबल टॉप एवं साइन बोर्ड लगाकर अल्पकालिक सुधार का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। लेकिन चार दीर्घकालिक ब्लैक स्पाटों पर चौड़ीकरण का कार्य शुरू है। जिलाधिकारी ने दीर्घकालिक ब्लैक स्पॉटों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लोक निर्माण विभाग (निर्माण खंड) के अधिशासी अभियंता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एआरटीओ को शासन में चिट्ठी भेजने का निर्देश दिया। साथ ही दीर्घकालिक सुधार कार्यों के लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, बलिया के द्वारा विद्युत पोलों के शिफ्टिंग और वन विभाग के द्वारा सड़कों के चौड़ीकरण में पेड़ों की कटाई रोकने, जिसके पैसे का भुगतान भी हो गया है, के मामले में जिलाधिकारी ने वन विभाग के डीएफओ,पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिशासी अभियन्ता और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को को-ऑर्डिनेट कर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत तीन या तीन से अधिक मृत्यु वाली सड़क दुर्घटनाओं व सड़कों का विवरण लेते हुए क्षेत्राधिकारी यातायात से संबंधित थानों का एनालिसिस कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के ट्रैक्टरों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगवाने के कार्य में तेजी लाने एवं उन्होंने शहरी क्षेत्रों में वाहनों के विश्राम स्थल की निगरानी करने के निर्देश दिए।इस बैठक में एआरटीओ अरुण कुमार राय एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन