महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में विकास से संबंधित अधिकारियों के साथ पीएम किसान निधि, हर घर विधुत कनेक्शन, विधुत आर सी बिल वसूली, ई0के 0वाई 0सी0, आयुष्मान कार्ड, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय,पशु चिकित्सालय,कन्या सुमंगला पर समीक्षा बैठक की गई।
जिलाधिकारी द्वारा पी एम किसान सम्मान निधि से 90 हजार किसानों की ई0के0आई0सी0 व आधार फीडिंग से बंचित रह गये है इन्हे एक माह में भू अभिलेखो की जांच कर भू लेख में अंकन करते हुए सही कर लिये जाय। सभी एस डी एम अपने लेखपालों की बैठक यथाशीघ्र कर इसकी समीक्षा कर लें । जो किसान भूमिहीन है उनकी अलग सूची तैयार कर लिया जाय । जिलाधिकारी ने पी एम किसान पोर्टल पर ई0के0वाई0सी0 को पंचायत सहायक व ए0पी0एम व वी0पी0एम0को प्रतिदिन ढाई हजार का टारगेट देते हुए एक माह के अन्दर पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि आधार की फीडिंग कर किसानों को पी0 एम0किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाया जाय।
हर घर विधुत कनेक्शन में उन्होंने निर्देश दिया कि युवक मंगल दल व स्वयं सहायता समूहों की बैठक कर सभी ग्राम पंचायतों में कनेक्शन दिये जाय। इसमें विभाग द्वारा यह बताया गया कि विभाग द्वारा निशुल्क कनेक्शन दिए जाने है तथा कनेक्शन धारी को प्रेरित कर कनेक्शन दिलाने वाले युवक मंगल के ब्यक्ति को 100-100 रु प्रति कनेक्शन दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने डी0एस0ओ0 से कहा कि कोटेदारों को निर्देश जारी किए जाय कि राशनकार्ड वह विधुत कनेक्शन विल पर ही राशन दिये जाय । विधुत कनेक्शन न होने पर राशन न दिये जाये ।
जिलाधिकारी ने विधुत विल बकाया में कहा कि सभी एस0डी0एम0पर बकाया विधुत विल में जारी किए गए आर0सी0का मिलान कर वसूली में तत्परता दिखाये, जिससे बकाया विधुत विल का वसूली की जा सके । उन्होंने यह भी कहा कि विधुत एक्शीयन तहसीलो में अमीनो के साथ होने वाले बैठक में भाग ले तथा आर0 सी0का मिलान कराकर एस डी एम से सम्पर्क बनाये रखें । उन्होंने यह बताया कि ग्राम पंचायतों में बनाए जाने वाले अमृत सरोवर की निगरानी सभी बी डी ओ अपने स्तर से करते रहे जिसमें किसी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त न हो और शासन स्तर से होने वाली समीक्षा में दिखाया जा सके। ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवनों की निर्माण प्रगति को भी समीक्षा कर पूर्ण कराये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार, एस0डी0एम0सदर मो0 यसीम, फरेंदा महन मोहन वर्मा, निचलौल मुकेश सिंह,अपर एस डी एम सत्य प्रकाश मिश्रा, पी डी,कृषि अधिकारी विरेन्द्र कुमार पाण्डेय विधुत एक्शीयन राहुल कुमार सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव