जिलाधिकारी ने की बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा, अनियमितताओं पर सख्ती के निर्देश - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिलाधिकारी ने की बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा, अनियमितताओं पर सख्ती के निर्देश

आगरा(राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने निशुल्क पाठ्यपुस्तकों के शत-प्रतिशत वितरण की रिपोर्ट दी। जिलाधिकारी ने सत्यापन हेतु टीम गठित कर अभिभावकों से कॉल व मौके पर जांच कराने के निर्देश दिए।

जिन विद्यालयों में शिक्षकों ने स्वयं ट्रांसपोर्ट कर पुस्तकें पहुंचाईं, वहां जांच कर संबंधित ट्रांसपोर्ट एजेंसी का भुगतान रोकने के निर्देश दिए गए।

साथ ही, नियमावली के उल्लंघन पर निलंबन-बहाली संबंधी प्रकरणों में बीएसए से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कुछ स्कूलों में पुस्तकों की अनुपलब्धता की शिकायतों की जांच कर लगभग सभी विद्यालयों में पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं और प्रमाण पत्र लिए जा रहे हैं।

अर्न्तजनपदीय समायोजन में अनियमितताओं पर भी जांच के निर्देश दिए गए हैं। दोषियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में सीडीओ प्रतिभा सिंह, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा एश्वर्या लक्ष्मी, बीएसए जितेन्द्र कुमार गौड़ सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।