संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने जिला मुख्यालय पर सुमन यादव पत्नी स्व० धर्मेन्द्र यादव निवासी ग्राम-महुई थाना-कोतवाली, तहसील-खलीलाबाद, जनपद संत कबीर नगर द्वारा शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालने का प्रयास किये जाने के संबंध में बताया कि सुमन यादव अपने पति धर्मेन्द्र यादव की गोलीमार कर हत्या कर देने के बाद दोषियों पर कार्यवाही तथा विपक्षियों द्वारा बनाये गए मकान का कुछ हिस्सा सरकारी भूमि में बनाये जाने की शिकायत लेकर आयी थी। सुनवाई होने के बाद भी बाहर जाकर किसी के उकसाने से अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालने का प्रयास किया, जिसको वहां पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने रोका। हालांकि कोई घटना नहीं हुई थी फिर भी मेडिकल कराकर महिला को घर भेज दिया गया।
उक्त के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त प्रकरण में आरोपियों के विरूद्ध कोतवाली खलीलाबाद में हत्या का मामला दर्ज है। कुल 06 आरोपियों में से 05 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, एक महिला के विरुद्ध एनबीडब्लू जारी हो चुका है।
जिलाधिकारी ने बताया कि विपक्षीगणों द्वारा बनाये गये मकान के प्रकरण में भी पैमाइश किया गया था। जिससे दिनांक 20 जुलाई 2024 को आवेदिका को अवगत भी कराया गया था कि दिनांक 23 जुलाई 2024 को उपरोक्त अतिक्रमण हटवा दिया जायेगा।
मंगलवार, 23 जुलाई 2024 को भी जनता दर्शन में उपस्थित होने पर उसे अवगत कराया गया कि अपरान्ह 02.00 बजे राजस्व एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण हटवा देगा।
जिलाधिकारी द्वारा उक्त प्रकरण को बेहद गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी सदर एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर को प्रकरण का तत्काल निरीक्षण कर समाधान हेतु निर्देशित किये जाने पर एसडीएम एवं सीओ द्वारा प्रकरण की गंभीरता से जांच कर आख्या उपलब्ध करा दी गयी है तथा प्रकरण के समाधान की दिशा में तेजी से कार्यवाही कराई जा रही है।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन