July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिला मजिस्ट्रेट ने एक अभियुक्त को किया जिला बदर

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला मजिस्ट्रेट रमेश रंजन द्वारा गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा 3/4 के अन्तर्गत ऐसे अभियुक्त जिनके विरुद्ध सम्बन्धित थाने से गंभीर अपराध पंजीकृत है, को लोक शांति के दृष्टिगत गुण्डा घोषित करते हुए जनपद की सीमा से 6 माह के लिए निष्कासित करते हुए जिलाबदर किया गया है। उक्त के क्रम में महबूब उर्फ युनूस पुत्र अताकदीन निवासी
मिश्रौली थाना- कसया जनपद-कुशीनगर को 10 जुलाई से 06 माह के लिये जनपद-महराजगंज हेतु जिला बदर किया गया है।