July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पेंशन दिवस पर जिलाधिकारी ने सुनी सेवानिवृत्त कार्मिकों की समस्याएं

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।  जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशन दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
जिलाधिकारी ने समस्त सेवानिवृत्त कार्मिकों की समस्याओं को सुना और उसके निराकरण के संबन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जीवित प्रमाणपत्र जमा करने में किसी को असुविधा नहीं होनी चाहिए। अब डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की भी सुविधा उपलब्ध है। सभी कार्यालयाध्यक्ष सेवानिवृत्त राजकीय कर्मिकों एवं उनके आश्रितों का चिकित्सा प्रतिपूर्ति नियमानुसार समय से पास करें और सेवानिवृत्त कार्मिकों को कैशलेस हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराये जिससे वे बिना किसी समस्या के गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा प्राप्त कर सके। बैठक में पेंशनर्स के विभिन्न विभागों से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया। इस दौरान उपस्थित पेंशनर्स द्वारा पेंशन संबंधित निजी समस्याएं भी सभी के समक्ष रखी, जिन को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारित किए जाने एवं पेंशनर को उनके लाभ शीघ्र दिलाए जाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, वरिष्ठ कोषाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं पेंशनर्स आदि उपस्थित रहे।