Tuesday, January 13, 2026
HomeUncategorizedअन्य खबरेस्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर सख्त रुख, जिलाधिकारी ने दी कड़ी चेतावनी

स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर सख्त रुख, जिलाधिकारी ने दी कड़ी चेतावनी

औरैया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और सेवाओं की गहन समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें और प्रत्येक जरूरतमंद तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने 50 शैय्या अस्पताल में तैनात डॉ. प्रेमा यादव की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए उनके वेतन आहरण पर रोक लगाने तथा शासन को पूरे प्रकरण से अवगत कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं द्वारा कराए जा रहे प्रसवों की नियमित समीक्षा करने और उनका मानदेय समय से पूर्ण रूप से भुगतान सुनिश्चित कराने को कहा।

पोर्टल पर डाटा अपलोड में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने बीपीएम अछल्दा का वेतन रोकने, अन्य बीपीएम को चेतावनी जारी करने तथा डीपीएम को कार्य में शिथिलता बरतने पर चेतावनी देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, 102 और 108 एंबुलेंस सेवा सहित सभी प्रमुख स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के चिकित्सालयों का नियमित निरीक्षण करें, अवैध रूप से संचालित चिकित्सालयों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें तथा अस्पतालों में साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखें।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments