बलरामपुर/(राष्ट्र की परम्परा)।जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार में जिला मेमोरियल चिकित्सालय पहुंचकर सेंटिनल लैब में डेंगू की जांच किए जाने का निरीक्षण किया। सेंटिनल लैब में जांच के बाद ही मरीज में डेंगू की पुष्टि होती है। जिलाधिकारी ने सैंपल कलेक्शन रजिस्टर का अवलोकन किया एवं जांच किट की उपलब्धता, कितने मरीजों की जांच की जा रही है एवं कितने समय पर रिपोर्ट मरीजों को दे दी जा रही है इसकी जानकारी ली। उन्होंने लैब टेक्नीशियन निर्धारित समय में जांच रिपोर्ट मरीजों को सौपे पर जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान अस्पताल में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था पाई गई जिलाधिकारी द्वारा सीएमएसए को अस्पताल में चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया गया ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ ज्योति गौतम, अपर सीएमओ डॉ एके सिंघल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका डॉ देवेंद्र कुमार सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज