देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया। जिलाधिकारी ने वेयरहाउस की समग्र सुरक्षा व्यवस्था का गहन अवलोकन करते हुए, चारों ओर स्थापित सीसीटीवी कैमरों की कार्यक्षमता, कंट्रोल रूम, कक्षवार विद्युत आपूर्ति, खिड़कियों और रोशनदानों के सुरक्षा उपायों, तथा अन्य तकनीकी पहलुओं की जाँच की।
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से बाहरी सुरक्षा की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों की निरंतर क्रियाशीलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, वेयरहाउस की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था, जैसे सुरक्षा गार्ड्स की शिफ्टवार तैनाती और अन्य सुरक्षा उपायों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस निरीक्षण के अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, राजनीतिक दलों से डॉ गंगा शरण पांडेय, गुरुदास प्रसाद, वरुण सिंह बघेल, रविकर पटेल, उदयभान यादव, ज्ञानचंद्र यादव, नरेंद्र सिंह, विकास प्रसाद उपस्थित रहे।
More Stories
प्राथमिक शाला लालमाटी में धूमधाम से मनाया गया वसंतोत्सव
राइज इंटर कालेज के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में विखेरा जलवा
विद्या और बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी हैं माँ सरस्वती- तहसीलदार