बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सोमवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मिली कमियों को तत्काल दूर कराने का निर्देश सीएमएस को दिया। उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि सरकार की ओर से अस्पताल में जो सुविधा मिलती है, वह समुचित रूप से सभी मरीज़ों तक पहुँचनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया। साफ-सफाई की व्यवस्था पर कहा कि प्रतिदिन हर समय अस्पताल में सफ़ाई रहनी चाहिए। बेड पर चादर की व्यवस्था तथा दवा केंद्र में दवा लेने के लिए लंबे समय लाइन में खड़ा होने और मरीजों को मीनू के हिसाब से भोजन नहीं मिलने की शिकायत मिलने पर नाराज़गी जताई। चेताया कि आज से ऐसी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। जिला अस्पताल में पुरानी पड़ी एक्सरे मशीन को तत्काल हटाने को निर्देश दिया। प्राइवेट एंबुलेंस को भी तत्काल जिला अस्पताल परिसर से हटाने को कहा। जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने की बात सामने आने पर सीएमएस को निर्देश दिया कि इसके लिए मेरी ओर से पत्र भिजवाएँ।
More Stories
बिना अनुमति के बेसमेंट-3 में लिफ्ट बनाने के नाम पर रजिडेंट के एकाउन्ट से पैसे कटने शुरू
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान