बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी मंगल प्रसाद सिंह ने गुरुवार को ऐतिहासिक ददरी मेला स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेले की तैयारियों का बारीकी से जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और व्यापारियों की सुविधा सर्वोपरि है। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रमुख चौराहों और मार्गों पर हाई मास्ट लाइट लगाई जाए, ताकि रात्रि में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था बनी रहे। साथ ही उन्होंने शौचालयों की संख्या बढ़ाने और उनकी नियमित सफाई के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मी लगाने को कहा। उन्होंने मेले के मार्गों की समतलता सुनिश्चित करने तथा बिजली के खंभों के पास दुकानें न लगाने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी दुर्घटना या आगजनी की आशंका को टाला जा सके। जिलाधिकारी ने मेले में अग्निशमन दल की विशेष तैनाती करने और आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन, अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने ददरी मेला का किया निरीक्षण, दिए साफ-सफाई और सुरक्षा के निर्देश
RELATED ARTICLES
