बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज सदर तहसील के ग्राम मिड्ढा में फसल धान की क्रॉप कटिंग के कार्यों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने फसल धान की क्रॉप कटिंग कराकर उत्पादकता का आकलन कर सीसीई एग्री ऐप पर अपलोड कराया तथा उपस्थित किसानों से अपील किया कि धान क्रय केंद्र पर ही धान का विक्रय करें व पराली न जलाए। ग्राम मिड्ढा में फसल धान की उत्पादकता का आकलन के लिए 02 क्रॉप कटिंग कराया गया। किसान श्री कुबेर सिंह के खेत के गाटा संख्या-686 पर प्रथम क्रॉप कटिंग किया गया,जिसमे तौल कराने पर उत्पादन 20.680 किलोग्राम पाया गया। किसान श्री मोहन सिंह के खेत के गाटा संख्या-822 पर द्वितीय क्रॉप कटिंग किया गया, जिसमे तौल कराने पर उत्पादन 9.770 किलोग्राम पाया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानो को फसल क्षतिपूर्ति का भुगतान करने के लिए क्रॉप कटिंग आंकड़ों का अत्यधिक महत्व होता है ।
इस अवसर पर अपर सांख्यिकी अधिकारी श्री सोभनाथ, तहसीलदार मनोज कुमार राय, राजस्व निरीक्षक संजय कुमार यादव एवं लेखपाल अंकिता पाण्डेय सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहें।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि