
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने कंपोजिट विद्यालय हथोड़ा बुजुर्ग से हर घर तिरंगा कार्यक्रम की रैली कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा झंडा लेकर तिरंगा रैली में शामिल हुए। छात्र छात्राओं ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर प्रतिभाग किया और भारत माता के जयकारों के साथ उत्साह उमंग के साथ रैली निकाली। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में हर घर तिरंगा का कार्यक्रम बहुत ही हर्ष उल्लास उमंग और उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक तिरंगा रैलियां निकाली जा रही हैं प्रभात फेरी निकाली जा रही है, इस प्रकार अनेक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं । जिलाधिकारी ने कहा कि यह आजादी हमें हमारे वीरों के अदम्य साहस त्याग बलिदान संघर्ष के बाद मिली है हम इसको भूल नहीं सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जनपद के अमर शहीदों ने देश को आजाद कराने में अपने प्राणों की आहुतियां दी हैं। इसको आगे बढ़ाने के लिए प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए राष्ट्र निर्माण में हम सब का महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है। भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। देश प्रगति के पथ पर अग्रसर हो इसके लिए हमें चिंता करने और सक्रिय योगदान देने की जरूरत है । देश पुष्पित पल्लवित होकर विकसित राष्ट्र बने यही हम सबका उद्देश्य होना चाहिए। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत जगह पर तिरंगा रैली निकाल कर आम जनमानस को तिरंगा के माध्यम से आजादी के संघर्षों को याद दिलाया जा रहा है।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम 13 से 15 अगस्त तक चलेगा। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा ऐतिहासिक कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि इस विशेष आयोजन का उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान, देशभक्ति की भावना का संचार तथा तिरंगे के ऐतिहासिक महत्व को जन-जन तक पहुँचाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर तिरंगा केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह देश की एकता, अखंडता और गौरव का प्रतीक है। उन्होंने जनसामान्य से अपील की कि वे 15 अगस्त को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देशप्रेम की भावना को और सशक्त करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवा पीढ़ी को अपने इतिहास और संस्कृति से जोड़ने का सशक्त माध्यम मिलता है। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों को निर्देशित किया गया कि, वह अपने विद्यालय में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत रैलियों का आयोजन करें।
उन्होंने बताया कि 13 से 15 अगस्त 2025 कार्यक्रम के अंतर्गत सभी शासकीय भवनों शैक्षणिक संस्थान होटल कार्यालय आदि पर ध्वजारोहण समारोह व्यवस्था सूचित की जाएगी तथा नागरिकों को तिरंगा के साथ सेल्फी लेकर वेबसाइट www.harghartiranga.com पर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थिति रहे।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम