वर्ष के प्रथम कार्यदिवस पर आए 71 प्रकरण
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को वर्ष 2023 के प्रथम कार्य दिवस पर जनता दर्शन के तहत फरियादियों की समस्याओं को सुना। वर्ष के प्रथम कार्यदिवस पर जनता दर्शन में 71 प्रकरण आये, जिनके समाधान के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर उन्होंने वर्ष की प्रथम फरियादी रामपुर कारखाना के अंबेडकर वार्ड निवासी भुटेली देवी को शॉल देकर सम्मानित किया। भुटेली देवी सहित लगभग एक दर्जन महिलाएं 8 माह से वृद्धावस्था पेंशन खाते में नहीं आने की शिकायत को लेकर मिली। जिलाधिकारी ने तत्काल समाज कल्याण अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही कर आज ही प्रकरण को निस्तारित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित होने से अभिभूत भुटेली देवी ने उनका आभार व्यक्त किया और उन्हें नववर्ष की शुभकामना दी। इस अवसर पर सीआरओ रजनीश राय, रमावती देवी, विमला देवी, राबड़ी देवी,किशोरी देवी,फूलमती देवी, शिवराजी देवी, धाना,नेवाजी, सदरून, कुरैशा, नूरजहां, विमला, मोनू मद्धेशिया आदि उपस्थित थे।
More Stories
इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे
शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज