
विभिन्न श्रेणियों में अभ्यर्थी 13 फरवरी से 22 मार्च तक करा सकते हैं पंजीकरण
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने डायरेक्टर रिकु्रटिंग सेना (आर्मी) भर्ती (अमेठी) सुनिल मोरे के साथ सेना में भर्ती प्रक्रिया के दृष्टिगत वार्ता किया।
वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि भारतीय सेना आर्मी भर्ती एक मंच हैं , जहां उम्मीदवार/ अभ्यर्थी राष्ट्र की सेवा कर अपनी क्षमताओ और संकल्पों का प्रदर्शन कर सकते हैं। राष्ट्रहित में अभ्यर्थी अपना योगदान दे सकते है। भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष एवं पारदर्शी है।किसी भी बिचौलिए या दलाल को कोई पैसा न दे तथा उनके झांसे में कदापि न आयें। अगर कोई भी दलाल आपको सेना में भर्ती कराने के लिए रूपये पैसे की मांग करता हैं तो अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या आर्मी भर्ती कार्यालय को कृपया सूचित करें।
डायरेक्टर रिकु्रटिंग आर्मी भर्ती सुनील मोरे ने बताया कि अग्निवीर नर्सिंग सहायक, समान्य ड्यूटी, स्टोर किपर, तकनीकी, ट्रेड मेन आदि विभिन्न श्रेणीयो में अभ्यर्थियो के लिए पंजीकरण 13 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक निर्धारित की गयी हैं। पंजीकरण प्रक्रिया के अन्तर्गत उन्होने बताया कि ज्वाइन इंडिया आर्मी जेआईए में अकाउंट बनाकर आईडी से लॉगिन कर रैली का नोटिफिकेशन पढ़कर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। पंजीकरण के दौरान अभ्यर्थियो को आधार कार्ड, दसवी की मार्कसीट, मूल निवास, जाति तथा उच्चतम शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र तथा फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी आदि अनिवार्य रूप से आवश्यक हैं।
पात्रता एवं माप दंड के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी https://www.joinindianarmy.nic.in/BravoAp पर देखा जा सकता हैं। उन्होने बताया सेना में यह भर्ती बिल्कुल पारदर्शी एवं निःशुल्क हैं।सिर्फ भर्ती कार्यालय ही आपको सेना में शामिल होने के सम्बन्धित कागजात प्रदान करेगा अन्यथा अगर कोई और प्रदान करता हैं तो वह कागजात जाली होगें। अधिक जानकारी के लिए www.joinindianarmy.nic.in साइट का प्रयोग करे या अपने निकटतम आर्मी भर्ती कार्यालय में सम्पर्क करें।
More Stories
डॉ० मुखर्जी अखंड भारत के प्रबल समर्थक थे- सांसद
अतिकुपोषित परिवार को सहभागिता योजना में दूधारू गाय देगी सरकार
बंगरा पुल पर ताजिया मिलान युवाओं ने किया शस्त्रकला का प्रदर्शन