गोरखपुर(राष्ट्र क़ी परम्परा )
पुलिस लाइन में जिलाधिकारी दीपक मीणा के अध्यक्षता में सदभावना समित के साथ एक बैठक अयोजित किया गया। डीएम ने आगामी बराफात त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए, बैठक में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, एसपी सिटी अभिनव त्यागी, एडीएम प्रशासन सहदेव मिश्रा, अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट उत्कर्ष श्रीवास्तव, एसपी ट्रैफिक संजय कुमार, एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी साउथ जितेंद्र कुमार, एसीएम प्रथम प्रशांत कुमार वर्मा, सीओ कैंट योगेन्द्र सिंह, सीओ गोरखनाथ रवि सिंह, सीओ कोतवाली ओंकार तिवारी सहित सिविल डिफेंस नोडल डॉ संजीव गुलाटी, सत्य प्रकाश सिंह, सदभावना समित पदाधिकारी सहित अन्य गण मान्य मौजूद रहे।