December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिलाधिकारी ने की जिला पोषण समिति की बैठक

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न हुई बैठक में जिलाधिकारी ने विकास खण्डवार लर्निंग लैब बनाए जाने के कार्य में प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि लाभार्थियों को पोषाहार की पूर्ण सामग्री समय से वितरित हो जाय। उन्होंने सभी सीडीपीओ को होम विजिट की फीडिंग में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सीडीपीओ समय से कार्यालय पहुंचकर जनसमस्याओं को सुनकर समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने सभी सीडीपीओ को सैम एवं मैम बच्चों को चिन्हित कर,उन्हें लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी से कहा कि वीएचएसएनडी सेशन में 25 प्रतिशत से कम प्रगति वाले सीडीपीओ को कारण बताओं नोटिस जारी किया जाय। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए नामित अधिकारियों को नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए,
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी के0एम0 पाण्डेय ने बताया कि आधार सत्यापन का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।