rkpnavneet November 16, 2022 1 min read
बलिया( राष्ट्र की परम्परा)l किसान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने किसानों और संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक का उद्देश्य किसानों की समस्याएं सुनना और उन्हें स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित करना था। किसानों ने जिलाधिकारी के सामने अपनी समस्याएं रखी। जिनका निस्तारण कराने का आश्वासन जिलाधिकारी ने किसानों को दिया। किसानों ने बिजली, पानी, सड़क संबंधी समस्याओ से जिलाधिकारी को अवगत कराया।जिलाधिकारी ने कहा कि बलिया कृषि प्रधान जनपद है यहां पर कृषि के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। यदि किसान फसल विशेष पर फोकस कर कृषि करें तो उन्हें अधिक से अधिक लाभ होगा।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने एफपीओ की भी बैठक ली। बैठक के दौरान एफपीओ को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक संख्या में किसानों को जागरूक कर संगठित करें और उन्हें रोजगार के लिए प्रेरित करें। साथ ही एकजुट होकर किसी फसल विशेष पर फोकस कर उसका उत्पादन करें और उसका अधिक से अधिक मुनाफा कमाए।
बैठक में कृषि अधिकारी धीरेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा और कृषि उप निदेशक इंद्राज उपस्थित थे।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया