संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में रोजगार सेवकों की समस्याओं के समाधान हेतु एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में रोजगार सेवकों ने अपनी समस्याएं रखीं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश तथा मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने रोजगार सेवकों की बातों को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी सभी समस्याओं का निस्तारण नियमानुसार प्राथमिकता से किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शासन द्वारा सौंपे गए कार्यों को पूरी निष्ठा के साथ समयबद्ध ढंग से संपन्न किया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने रोजगार सेवकों को भी निर्देशित किया कि वे अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तत्परता के साथ निभाएं और शासकीय कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा प्रभात द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में रोजगार सेवक और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।