बलिया(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद सहकारी विकास समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने ए-आर कॉपरेटिव बृजेश पाठक को आगामी एक माह में पंजीकृत सभी सहकारी समितियों को क्रियाशील कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने रोस्टरवार सहकारी समितियों का निरीक्षण कर उनके कार्यों की जांच करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित उप जिलाधिकारी से समन्वय कर सहकारी समितियों के भूमि/भवन को को भू- राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। ए-आर कॉपरेटिव ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2025 को अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया गया है। इसकी थीम “सहकारी समितियाँ बेहतर कल का निर्माण करती है”। शासन द्वारा संशोधित जिला सहकारी विकास समिति का गठन कर वर्ष 2025 की बृहद कार्ययोजना बनाकर सहकारी समितियों/संस्थाओं के विकास के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये गये।सहकारी संस्थाओं के सर्वागीण विकास के लिए सहकारी कार्य योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना हैं। गोष्ठियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रदर्शनी आदि आयोजन कराकर जन-जागृति करायी जाना हैं। राज्य सरकार के विभिन्न विभागों / संस्थानो/ संगठनों/उपक्रमों के माध्यम से सहकारी संस्थाओं में अधिक से अधिक व्यक्तियों को समाहित करने का प्रयास किया जाना हैं। बहुउदेशीय प्राथमिक कृषि ऋण समिति (एम-पैक्स) में न्याय पंचायत स्तर पर 05 नई समितियों का गठन सहकारिता विभाग द्वारा किया जायेगा। बहुउदेशीय डेयरी सहकारी समिति (एम-डी०सी०एस०) द्वारा जनपद बलिया में 154 निष्क्रिय दुग्ध समितिया जो परिसमापनाधीन है, इन समितियों में से कुछ के ग्राम घाघरा नदी में विलीन हो चुके है, आजमगंढ दुग्ध संघ द्वारा उन समितियो के ग्रामो का चिन्हांकन की कार्यवाही शेष है इसके उपरान्त नई समितियो के गठन की प्रकिया प्रारम्भ की जाएगी।बहुउदेशीय मत्स्य सहकारी समिति (एम-एफ०सी०एस०) 04 समितियों में परिसमापन के उपरान्त नई समिति का गठन किया जाना हैं। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
जयपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा…
सांकेतिक फोटो पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने इंटरमीडिएट…
नई दिल्ली/तियानजिन। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात वर्षों बाद अपनी पहली चीन यात्रा…
सभी सेक्टर वं स्टेटिक मजिस्ट्रेट आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पी.ई.टी परीक्षा को गुणवत्तापूर्ण…
आगरा में जिला स्तरीय एनसीसीओआरडी कमेटी व नशामुक्ति रोकथाम समिति की बैठक, 15 से अधिक…
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए समस्त पर्यवेक्षक वं बीएलओ…