Thursday, November 13, 2025
HomeNewsbeatवंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर छात्रों की रैली को...

वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर छात्रों की रैली को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर से भव्य रैली का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, स्काउट-गाइड टीम, तथा ए.एस.एम. कॉन्वेंट स्कूल, सुखपुरा के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत बैंड धुनों से हुई, जिसने वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः कलेक्ट्रेट परिसर में समाप्त हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि “वंदे मातरम” हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान और एकता का प्रतीक है। युवा पीढ़ी को इसके इतिहास और महत्व को समझना चाहिए और इसे अपने जीवन में अपनाना चाहिए। रैली के दौरान शहर देशभक्ति के गीतों और नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम में एडीएम अनिल कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments