Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिलाधिकारी ने जिला राजकीय पुस्तकालय में दान की कुछ उपयोगी किताबें

जिलाधिकारी ने जिला राजकीय पुस्तकालय में दान की कुछ उपयोगी किताबें

बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
एक छात्रा, जिसका नाम अमीना खातून है और जो प्रतियोगी परीक्षा यूपीपीसीएस की तैयारी राजकीय पुस्तकालय, बलिया में करती है,उनको सिलेबस के आधार पर वहां किताबें उपलब्ध न होने के कारण असंतुष्ट थी। उन्होंने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर सिविल परीक्षा से जुड़ी किताबों की मांग की थी। उस प्रार्थना पत्र की महत्ता को समझते हुए, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार शुक्रवार को जनपद के जिला राजकीय पुस्तकालय पहुंचे और छात्रा की मांग वाली उपयोगी किताबें दान किया। उन्होंने पुस्तकालय में संचालित सभी व्यवस्थाओं को परखा और छात्र-छात्राओं की मांग पर सिविल परीक्षाओं से संबंधित कुछ जरूरी टिप्स दिए एवं लाइब्रेरी असिस्टेंट को सारी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित करने व साफ सफाई के लिए निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोगों की डिमांड पर मैंने कुछ उपयोगी किताबें यहां दान की है। आप लोग अपनी जरूरत के अनुसार अनुपलब्ध किताबों के नाम फीडबैक रजिस्टर में दर्ज कर दीजिए, सभी किताबें उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं की मांग पर पुस्तकालय से पुस्तक तीन दिन के लिए घर ले जाने की छूट प्रदान की। अभ्युदय कोचिंग से क्लास सही ढंग से नहीं चलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को फोन कर कक्षाओं को सही तरीके से संचालित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र,सीआर‌ओ त्रिभुवन, एसडीएम सदर आत्रेय मिश्र मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments