Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदेव दिवाली के पावन पर्व पर जिलाधिकारी ने किया दीपदान

देव दिवाली के पावन पर्व पर जिलाधिकारी ने किया दीपदान

रौशनी से प्रकाशित हुई सरयू तट

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर सरयू नदी के तट पर देव दीपावली का भव्य आयोजन किया गया। नदी तट, घाट व नगर के दुकानों पर 5100 दीये जलाकर लोगों ने राष्ट्र खुशहाली व समृद्धि की कामना की। बरहज नगरपालिका द्वारा आयोजित देव दीवाली कार्यक्रम में अधिकारी सहित आम जनता की भारी संख्या में भागीदारी रही।
देव दिवाली कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, उपजिलाधिकारी अंगद यादव, सीओ आदित्य कुमार गौतम, नगरपालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल, अधिशासी अधिकारी बरहज व अनन्त पीठ आश्रम के पीठाधीश्वर आंजनेय दास, समाजसेवी श्यामसुंदर जायसवाल के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिस प्रकार एक दीपक स्वयं को जलकर घने अंधकार को दूर करता है, उसी प्रकार हमें भी दीपक से प्रेरणा लेकर समाज में फैले बुराई को दूर करना चाहिए। उपजिलाधिकारी ने कहा कि कार्तिक मास में दीपावली के दो पर्व होते हैं। एक जिन्हें मनुष्य मनाता है और दूसरी दीपावली देवताओं द्वारा मनाई जाती है।

इसी क्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने कहा कि जिस प्रकार दीपक अपनी पीड़ा सहकर दूसरो को प्रकाशित करता है उसी प्रकार हम सभी लोगो को अपने ज्ञान से दूसरों को प्रकाशित करना चाहिये।उन्होंने कहा कि हम सभी को जब भी जहां भी ज्ञान प्राप्त हो उस ज्ञान से अंधकार को दूर कर समाज व राष्ट्र को प्रकाशित करे। अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप में नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सभी जनमानस से सहयोग करने की बात कही।
देव दिवाली को भव्य सुंदर बनाने के लिए बाबा राघव दास भगवानदास पीजी कॉलेज, सरोजिनी बालिका विद्यालय, पब्लिक वेलफेयर कोचिंग सेंटर, आरएसबीटी शिक्षण संस्थान, सरस्वती शिशु मंदिर, आरडीएम विद्यालय, बाबा राघव दास भगवान दास महिला विद्यालय, जेनिथ पब्लिक स्कूल, आरबीटी विद्यालय, सेंट जोसफ विद्यालय, श्री कृष्ण इंटर कॉलेज, बाबा गया दास टेक्निकल इंटर कॉलेज, सरयू विद्यापीठ की छात्राओं ने अपनी कला के माध्यम से रंगोली बनाकर इस कार्यक्रम की सुंदरता को बढ़ा दिया। इस मौके पर अनंत पीठ आश्रम बरहज के, पीठाधीश्वर आजनेय दास दास महाराज, समाजसेवी श्याम सुंदर जायसवाल, रमेश तिवारी अनजान, रामेश्वर यादव, अनूप कुमार शाह सहित हजारों की संख्या गणमान्य लोग में देव दिवाली महोत्सव में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ मुरारी शर्मा व शम्भू दयाल भारती ने किया। इसी दौरान रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए भी छात्राओं सहित विद्यालयो को सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments