
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा मंगलवार को पावनागर पर्यटन स्थल, नगरपंचायत फाजिलनगर द्वारा, निर्माणाधीन शॉपिंग काम्प्लेक्स व नगर पंचायत फाजिलनगर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी ने पावनागर पर्यटन स्थल पर प्रकाश व्यवस्था, पर्यटकों हेतु सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने हेतु, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत फाजिलनगर प्रेमशंकर गुप्ता को निर्देशित किया।
ततपश्चात जिलाधिकारी द्वारा फाजिलनगर में अवस्थित नगर निकाय द्वारा निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया गया और निर्माण कार्य को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी द्वारा नगर पंचायत फाजिलनगर कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की उपस्थिति पुस्तिका का अवलोकन व विभिन्न पत्रावलियों का अवलोकन किया गया। इस क्रम में नगर पंचायत द्वारा लंबित कार्य, पूर्ण कार्य, व अपूर्ण कार्यों की जानकारी ली गई। स्वीकृत कार्यों के सापेक्ष पूर्ण कार्य और लंबित कार्यो की रिपोर्ट ली गई। प्राप्त बजट के सापेक्ष व्यय की स्थिति जानी गयी। बिड और टेंडर की स्थिति जानी गई।
जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी व जूनियर अभियंता को लम्बित निर्माण कार्यो को ससमय पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, उपजिलाधिकारी कसया रत्निका श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत फाजिलनगर प्रेम शंकर गुप्ता मौजूद थे।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश