December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन पाइप पेयजल परियोजना का किया स्थलीय निरीक्षण

बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत बैजपुर एवं ग्राम पंचायत सिरसिया में निर्माणाधीन पाइप पेयजल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत बाजपुर में स्वीकृत लागत 224.17 लाख एवं ग्राम पंचायत सिरसिया में स्वीकृत लागत 371.97 लाख रुपए से पाइप पेयजल परियोजना का कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत सिरसिया में 2337 एवं ग्राम पंचायत बाजपुर में 5224 लोगों को पाइप पेयजल परियोजना का लाभ मिलेगा।

स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा ट्यूबवेल बोरिंग कार्य, पाइपलाइन का कार्य, बाउंड्री वाल एवं गेट का कार्य देखा गया। उन्होंने पाइप लाइन बिछाने के कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। निर्माणाधीन परियोजना की सुस्त रफ्तार पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने सहायक अभियंता जल निगम को कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 1 माह के अंदर पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण करे। साइट पर श्रमिकों की संख्या बढ़ाए जाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माणाधीन परियोजना का कार्य गुणवत्ता पूर्ण ढंग से किया जाए, वरना संबंधित कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, सहायक अभियंता जल निगम संजीत यादव व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।