December 27, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिलाधिकारी ने किया एमआरएफ सेंटर का स्थलीय निरीक्षण

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने तहसील खड्डा क्षेत्र के ग्राम रामपुर गोनहा में एमआरएफ सेंटर के लिए चयनित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया, निरीक्षण दौरान उप जिलाधिकारी खड्डा को निर्देशित किया की उक्त भूमि से सम्बंधित समस्त प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करें, अन्यथा किसी अन्य भूमि जो मानक के अनुरूप हो उसका चयन कर प्रस्ताव की प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए अग्रिम कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने नगर पंचायत खड्डा के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, स्वीकृत कार्यों के सापेक्ष पूर्ण कार्यों की रिपोर्ट ली गई, प्राप्त बजट के सापेक्ष व्यय की गई धनराशि की भी समीक्षा की गई, तथा बीड/ टेंडर की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। इस दौरान उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया, कार्यरत कुल कर्मचारियों के कार्यों का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण दौरान वर्तमान वर्ष में की गई टैक्स वसूली कम होने के कारण रोष प्रकट करते हुए जल्द से जल्द पूर्ण वसूली ,सर्वे कर टैक्स अद्यतन कराने हेतु तथा पुराने योजनाओ के अंतर्गत कार्य जो अपूर्ण है उन्हें शीघ्र पूर्ण कराने हेतु ई0ओ0खड्डा को निर्देशित किया गया।