Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का जिलाधिकारी ने किया मासिक निरीक्षण

ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का जिलाधिकारी ने किया मासिक निरीक्षण

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर ने शुक्रवार को ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस में रखी मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, अग्निशमन यंत्रों तथा अभिलेखों के संधारण की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए तैनात पुलिस बल को सतर्कता और जिम्मेदारीपूर्वक ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वेयरहाउस की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments