
देवरिया,(राष्ट्र की परम्परा)देवरिया ज़िले की जिलाधिकारी, दिव्या मित्तल ने 4 सितम्बर 2025 को नई दिल्ली स्थित नीति आयोग के विकसित भारत स्ट्रेटजी रूम में प्रतिभाग कर जिले के अनुभव एवं फीडबैक साझा किए। इस महत्वपूर्ण बैठक में देशभर से चुनिंदा जिलाधिकारियों के साथ विभिन्न राज्यों के योजना विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने आधुनिक उपकरणों और डेटा आधारित तकनीकी प्रणालियों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया। जिलाधिकारी देवरिया ने स्थानीय प्रशासनिक अनुभवों के आधार पर नीतिगत सुझाव दिए ताकि योजनाएँ अधिक व्यावहारिक, जन-केंद्रित और परिणामोन्मुखी बन सकें।
सम्मेलन में डेटा पर आधारित नीति निर्माण, सतत विकास, डिजिटल परिवर्तन और सामाजिक कल्याण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के सुझावों और प्रस्तुति को विशेष सराहना मिली।
मित्तल का इस मंच पर चयन और सक्रिय योगदान उनकी प्रशासनिक दक्षता, सेवा-समर्पण और अभिनव सोच को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीक और डेटा-आधारित शासन मॉडल से योजनाओं के सुगम क्रियान्वयन, निगरानी और मूल्यांकन में तेजी आएगी।
देवरिया ज़िले की यह भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि जिला प्रशासन शासन को और अधिक पारदर्शी, सहभागी और प्रभावी बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ऐसे राष्ट्रीय स्तर के मंचों से मिले अनुभव स्थानीय स्तर पर सुशासन को मजबूत करने, विकास योजनाओं की गुणवत्ता सुधारने और जनकल्याणकारी नीतियों को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में सहायक सिद्ध होंगे।