December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया पिडरा पुल का निरीक्षण

देवरिया, ( राष्ट्र की परम्परा)जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज रुद्रपुर तहसील स्थित पिडरा पुल का निरीक्षण किया। विगत कुछ दिनों से गोर्रा नदी द्वारा किये जा रहे कटान की वजह से पुल द्वारा आवाजाही बाधित है। जिलाधिकारी ने पुल के निकट हो रहे कटान को रोकने एवं मार्ग को आवाजाही योग्य बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ये जनपद देवरिया को गोरखपुर से जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है। कटान की वजह से आवाजाही बाधित है। इसे शीघ्र दुरुस्त किया जाए। इस दौरान एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग आरके सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।