Friday, November 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहोली, ईद व रमज़ान को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने धर्मगुरुओं...

होली, ईद व रमज़ान को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने धर्मगुरुओं संग की पीस कमेटी की बैठक

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) जनपद में होली, ईद व रमज़ान के मद्देनजर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने पुलिस लाइन सभागार में धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की । बैठक में जनपद के विभिन्न धर्मों के प्रमुख धर्मगुरुओं, संभ्रान्त व्यक्तियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों ने भाग लिया ।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि होली, ईद और रमज़ान का महीना आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने सभी धर्मगुरुओं से अपील की कि वे अपने अनुयायियों को सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी धार्मिक स्थलों और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं तथा सफाई एवं बिजली-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा, ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी की जाएगी । सोशल मीडिया पर भ्रामक या भड़काऊ सामग्री फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।बैठक में उपस्थित सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि वे अपने-अपने समुदाय के लोगों को शांति एवं आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए प्रेरित करेंगे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments