July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ यात्रा मार्ग का किया स्थलीय निरीक्षण

साफ सफाई, सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश

कांवड़ रूट पर पड़ने वाले गढ्ढों को 10 जुलाई तक हर हाल में भर दिए जाए- डीएम

शाहजहाँपुर (राष्ट्र की परम्परा)। श्रावण मास के पावन अवसर पर कांवड़ यात्रा के सुचारू एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा शनिवार को कांवड़ यात्रा रूट का स्थलीय निरीक्षण किय। निरीक्षण नगर क्षेत्र से प्रारंभ होकर, बरेली मोड़, पीपरोला, काट, जलालाबाद, जरियनपुर तिराहा, मिर्जापुर कलान से पटना देवकली मंदिर तक किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने रूट पर पड़ने वाले गढ्ढों को 10 जुलाई तक भरने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। विशेष रूप से खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन कराने के संबंध में निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ रूट पर स्थित सभी खाद्य प्रतिष्ठानों जैसे होटल, रेस्टोरेंट एवं दुकानों पर दर सूची, खाद्य लाइसेंस/ रजिस्ट्रेशन स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया जाए, जिससे पारदर्शिता बनी रहे एवं खाद्य सामग्री की गुणवत्ता का आकलन किया जा सके। जिलाधिकारी ने सहायक आयुक्त खाद्य चंद्र शेखर मिश्र को निर्देशित किया कि वह स्वयं सभी दुकानों का स्थलीय निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि दर सूची, खाद्य लाइसेंस/ रजिस्ट्रेशन प्रत्येक दुकान पर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया गया हो। इसके अतिरिक्त, श्रावण मास की धार्मिक मर्यादा को ध्यान में रखते हुए, जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किए कि (10 जुलाई 2025 से 9 अगस्त 2025 तक) संपूर्ण श्रावण मास की समाप्ति तक कांवड़ रूट पर स्थित सभी मीट की दुकानें तथा मांसाहारी खाद्य प्रतिष्ठान पूर्णतः बंद रखे जाएं। इस निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रावण मास के दौरान प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु कांवड़ लेकर गुजरते हैं, उन्हें पूर्णतः सुरक्षित, स्वच्छ एवं श्रद्धा-युक्त वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, सीडीओ डॉ अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर देवेंद्र कुमार, सीएमओ विवेक कुमार मिश्रा, सहायक आयुक्त खाद्य चंद्र शेखर मिश्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।