Thursday, November 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेश10 नवम्बर को होगा जनपद स्तरीय युवा उत्सव

10 नवम्बर को होगा जनपद स्तरीय युवा उत्सव

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने जानकारी दी है कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, देवरिया के तत्वावधान में जनपद स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 10 नवम्बर 2025 को संत विनोबा पी.जी. कॉलेज, देवरिया के सभागार में किया जाएगा।

कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय युवा उत्सव हेतु निर्धारित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें लोकनृत्य (समूह) (अधिकतम 10 प्रतिभागी), लोकगीत (समूह) (अधिकतम 10 प्रतिभागी), कहानी लेखन, चित्रकला (थीम – Nasha Mukt Yuva / Youth for Healthy Lifestyle, विवरण 20 से 30 शब्दों में), शब्दपाडित्य (थीम – Emergency Period and Violation of Constitution in India and Safeguarding Democracy and Democratic Values) तथा इनोवेशन साइंस मेला प्रदर्शनी शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिताओं में सभी विकास खंडों सहित जनपद के विद्यालयों, महाविद्यालयों, शासकीय, अशासकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों से जुड़े प्रतिभागी तथा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के कलाकार भाग ले सकते हैं। प्रतिभागियों की आयु 01 सितम्बर 2025 को 15 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

प्रतिभागियों के लिए my Bharat Portal पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकरण के दौरान प्रतिभागी का नाम हाईस्कूल प्रमाणपत्र अथवा बैंक विवरण के अनुरूप मान्य होगा।

युवा उत्सव के तहत युवा वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने हेतु थीम आधारित साइंस मेला प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। इच्छुक प्रतिभागी 09 नवम्बर 2025 तक my Bharat Portal पर पंजीकरण करने के बाद संबंधित विकास खंड के क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी या जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, विकास भवन देवरिया से संपर्क कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments